फतेहपुर, सीकर – ग्राम थेथलिया से गुजरने वाली एमडीआर-234 सड़क पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के नाम पर प्रशासन ने जो किया, उसे देखकर गाँव वाले हैरान हैं। अधीक्षण अभियंता, सीकर की टीम ने करीब 20 दिन पहले अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया था, लेकिन आज तक हालत ठीक नहीं हुई। बल्कि, भारी मशीनों से सड़क किनारे के मकानों को हिलाकर छोड़ दिया गया, जिससे अब यह इलाका और भी खतरनाक हो गया है।
खतरनाक सड़क पर रोजाना गुजरती हैं स्कूल बसें
इस सड़क से रोजाना 25-30 स्कूल बसें और अन्य यात्री वाहन गुजरते हैं। गाँव वालों का कहना है कि लगातार हो रही बारिश के कारण किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है। सड़क किनारे के मकानों की नींव कमजोर हो चुकी है, और किसी भी वक्त दीवारें गिर सकती हैं। ग्रामीणों ने जिला कलक्टर के सामने जनसुनवाई में यह मामला उठाया, लेकिन अफसरों की फाइलें टेबल पर ही पड़ी हैं।
प्रशासन की लापरवाही और राजनेताओं का सन्नाटा
हादसों के बाद मुआवजा बाँटने और लोगों को सांत्वना देने वाले नेता आज इस मामले पर चुप हैं। गाँव वालों ने सरपंच से लेकर जिला प्रशासन तक सभी को अपनी समस्या बताई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। सवाल यह है कि आखिर आम आदमी की सुनवाई कौन करेगा? क्या प्रशासन तब तक इंतजार करेगा, जब तक कोई बड़ा हादसा नहीं हो जाता?
फतेहपुर के थेथलिया गाँव की यह सड़क आज भी एक बड़े हादसे का इंतज़ार कर रही है। प्रशासन की निष्क्रियता और राजनेताओं की चुप्पी ने ग्रामीणों को निराश किया है। यदि जल्द ही कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो कभी भी जान-माल का नुकसान हो सकता है। सवाल यह है कि क्या प्रशासन एक और दुर्घटना का इंतज़ार कर रहा है?