Posted inSikar News (सीकर समाचार)

अभिभाषक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने न्यायाधीश गोयल से की मुलाकात

लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] अभिभाषक संघ लक्षमनगढ के प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को संघ के अध्यक्ष एडवोकेट प्यारेलाल मीणा के नेतृत्व में राजस्थान उच्च न्यायलय के सीकर जिले के इन्सपेक्टिव जज महेंद्र गोयल से मुलाकात की। यह जानकारी देते हुए एसोसिएशन के सचिव एडवोकेट हरलाल धाभाई ने बताया कि प्रतिनिधि मंडल ने अधिवक्ताओं के लिए चैम्बर निर्माण सहित अधिवक्ताओं की विभिन्न समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा की । इस दौरान लक्ष्मणगढ़ न्यायलय के पूर्व एसीजेम व वर्तमान हाई कोर्ट उप सचिव (वर्गीकरण ) रविकांत सोनी एवं पूर्व मुंसिफ मजिस्ट्रेट व वर्तमान में हाई कोर्ट रजिस्ट्रार (न्यायिक) मनोज सोनी से भी शिस्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एडवोकेट नरेंद्र चेजारा, सीनियर एडवोकेट प्रमोद मोदी भी मौजूद थे।