Posted inEntertainment News (मनोरंजन न्यूज़), Sikar News (सीकर समाचार)

राजस्थान के बाद अब हरियाणवी फ़िल्म इंडस्ट्री में नजर आयी मोनिका बाजौर

हाल ही में रिलज हुआ ” सपना की राणी “

दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] बहुत ही कम समय मे पॉपुलर हुई बाजौर की 22 वर्षीय अभिनेत्री मोनिका लूना ने अपनी एक्टिंग की शुरुआत बिना कही क्लास लिए इंटरनेट व यूट्यूब देखकर की मोनिका ने अब तक कई शार्ट फिल्म्स व राजस्थानी गानो में किया जिसमें काफी प्रोजेक्टस यूट्यूब रिलीज किये जा चुके हैं । राजस्थान के बाद अब हरियाणवी सांग्स में भी मोनिका को देखा जा रहा है । हाल ही में रिलज हुआ ” सपना की राणी ” बुटेरी म्यूजिक हरियाणा में शूट हुआ सांग वर्तमान समय मे शादियों में सब के मन भा रहा हैं इसके साथ इन्होंने और भी कुछ हरियाणवी गानो में काम किया हैं जिनका रिलीज होना बाकी हैं ।