Posted inSikar News (सीकर समाचार)

जुलाई माह के लिए 8065.489क्विंटल गेहूँ का आंवटन

खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत

सीकर, जिला रसद अधिकारी नेआदेश जारी कर खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत जिले के अन्त्योदय, बीपीएल एवं स्टेट बीपीएल परिवारों के लिए जुलाई माह2022 के लिए 8065.489 क्विंटल गेहॅू का आंवटन तहसीलवार किया है। आदेशानुसार फतेहपुर किलोग्राम675572, लक्ष्मणगढ़ 886255, सीकर 1355202, धोद 699042, दांतारामगढ़ 1132662, श्रीमाधोपुर963578, खण्डेला 992193, नीमकाथाना में 1360985 किलोग्राम गेहॅू का आंवटन उचित मूल्यदुकानदारों को किया है। उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा के परिवारों की सूची में शामिलअन्त्योदय अन्न योजना परिवारों को निःशुल्क प्रति यूनिट 5 किलो ग्राम दिया जाएगा।