Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Khatu Shyam Ji Temple : बाबा की नगरी में दिखा अध्भुत नजारा, काड़के की सर्दी में लोग नंगे पांव रींगस से आ रहे खाटू!

Khatu Shyam Ji: बता दे कि राजस्थान के सीकर जिले में अदुभुत नजारा देखने को मिल रहा है। विश्व प्रसिद्ध खाटू श्याम जी में शुक्ल पक्ष की एकादशी, द्वादशी एवं नववर्ष के अवसर पर बाबा श्याम का तीन दिवसीय मेले में आज काफी संख्या में श्रद्धालु पहुँच रहे है. मंदिर में 24 घंटे दर्शन की व्यवस्था है. श्रद्धालु 14 कतार में लग कर बाबा श्याम के दर्शन कर रहे हैं. वहीँ कमेटी द्वारा 5 जनवरी तक VIP दर्शन पर रोक लगाए दी गई है।

3000 पुलिस कर्मी 1500 गार्ड तैनात

जानकारी के लिए बता दे कि बाबा श्याम के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतारें लगी हुई हैं. मंदिर कमेटी ने वीआईपी दर्शन पर पूर्णतया रोक लगा दी है. वहीं, सुरक्षा के लिए खाटू कस्बे में 3000 पुलिस कर्मी तैनात किए हैं. वहीं, मंदिर कमेटी के 1500 गार्ड भी तैनात हैं. मंदिर की फूलों से भव्य सजावट की गई है. श्री श्याम मंदिर कमेटी के पदाधिकारी भी व्यवस्था में जुटे हुए हैं.

श्रद्धालुओं से कमेटी ने की अपील

मंदिर कमेटी के मानवेंद्र सिंह चौहान ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे बाबा श्याम के दर्शन मंदिर परिसर में बनाई गई 14 कतारों के माध्यम से ही कतारबद्ध होकर करें. उन्होंने कहा कि इत्र, फूल, प्रसाद व नारियल निर्धारित स्थान पर ही अर्पित करें और इन्हें बाबा श्याम के दरबार की ओर फेंकने से बचें, अन्यथा दोष के भागी बन सकते हैं.