Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Sikar News (सीकर समाचार)

सामने गाय आने से अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई

उदयपुरवाटी की ओर से आ रही

खण्डेला, [आशीष टेलर ] रविवार सुबह करीब 11:30 बजे उदयपुरवाटी की ओर से आ रही कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार लोग घायल हो गए। जिनको समाजसेवी महेश सबल की सहायता से खंडेला चिकित्सालय पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार करीब 11:30 बजे उदयपुरवाटी से खंडेला की ओर एक कार जा रही थी, अचानक सामने से गाय आ जाने से गाड़ी की रफ्तार नियंत्रित नहीं हो सकी, और गाड़ी पेड़ से जा भिड़ी। गनीमत रही कि हादसे में किसी को गंभीर चोटें नहीं आई है, सवारों को मामूली चोटे आई है जिनका खंडेला अस्पताल में इलाज करवा दिया गया है।