Posted inAccident News(दुर्घटना समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

अनियंत्रित होकर कार घुसी होटल में

सरगोठ के पास राजस्थान होटल में

रींगस थाना अंतर्गत सरगोठ के पास राजस्थान होटल में रविवार को एक कार अनियंत्रित होकर घुस गई। हालांकि किसी प्रकार की कोई हताहत होने की सूचना नहीं है। लेकिन एक बार होटल में कार घुसने से अफरा तफरी मच गई। गनीमत रही का बड़ा हादसा नहीं हुआ। गौरतलब है कि रींगस जयपुर मार्ग पर विश्वकर्मा होटल के पास अचानक राजस्थान होटल में अनियंत्रित होकर कार घुसने से जहां कार होटल में रखी हुई चीज वस्तुओं को तोड़ते हुए दीवार पर चढ़ गई लेकिन फिर भी कोई हादसा नहीं हुआ। कार को काफी नुकसान हो गया।