Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Sikar News (सीकर समाचार)

अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलटा ट्रक

ट्रक पलटने से लगा जाम

फतेहपुर शेखावाटी, [बाबू लाल सैनी ] आज बुधवार को फतेहपुर सालासर हाईवे पर रॉयल पैलेस होटल के आगे कुछ दूरी पर तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलटी खा गया। जिससे चालक को हल्की चोटें आई। जानकारी के मुताबिक फतेहपुर-सालासर हाईवे पर सुबह फतेहपुर से सालासर की तरफ जा रहा ट्रक ओवर टैक करने के प्रयास में अनियंत्रित होकर हाईवे पर ही पलट गया जिसके चलते जाम लग गया।