Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Sikar News (सीकर समाचार)

अनियंत्रित होकर पलटी कार 7 घायल,दो गंभीर हालत में

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 बावड़ी के पास

बावड़ी (अरविन्द कुमार) ,राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 बावड़ी के पास आज एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे कार सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए। आसपास के लोगों की मदद से सभी घायलों को रींगस सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दो जनों को गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार रींगस थाना पुलिस ड्यूटी ऑफिसर हेड कांस्टेबल हरिसिंह दूधवाल ने बताया कि गोविंद मार्केट हसनपुरा जयपुर निवासी आलम शकील पुत्र दीन मोहम्मद उम्र 56 वर्ष, सलीम पुत्र मोहम्मद सलीम उम्र 20, रशीदा पत्नी मोहम्मद सलीम उम्र 40 वर्ष, रियाना पत्नी मोसिम उम्र 30 वर्ष, मोहम्मद सलीम पुत्र आलम उम्र 30 वर्ष, सलीमा पत्नी मोहम्मद सलीम उम्र 35 वर्ष, उमेरा पुत्र मोहम्मद सलीम उम्र 3 वर्ष सभी निवासी जयपुर कार में सवार होकर जयपुर से सीकर की ओर जा रहे थे। रास्ते में बावड़ी के समीप कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें कार में सवार 7 जने घायल हो गये। जिनमे गंभीर हालत होने पर उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया।