Posted inSikar News (सीकर समाचार)

मृत्यु के पश्चात अपनी देह श्री कल्याण मेडिकल कॉलेज को दान करने की घोषणा

सीकर, प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक श्री कल्याण राजकीय मेडिकल कॉलेज, सीकर डॉ० शिव रतन कोचर ने बताया कि अनिल कुमार पिता रामानन्द डुडी, ग्राम- डुडियां की ढाणी, पोस्ट देवगांव (नूआं), वाया डुमरा, तहसील-नवलगढ, जिला- झुंझुनूं (राज), हाल सीकर निवासी जो शिक्षा विभाग मे लिपिक पद पर कार्यरत है, ने मृत्यु के पश्चात अपनी देह समाज हित एवं शैक्षणिक अनुसंधान के लिए श्री कल्याण राजकीय मेडिकल कॉलेज, सीकर एनजीओ (राज.) के एनाटॉमी विभाग को दान करने की घोषणा की।