Posted inSikar News (सीकर समाचार)

मोबाईल एप्प के माध्यम से हो सकेगा पेंशनर का र्वाषिक भौतिक सत्यापन

सीकर, राजस्थान सुरक्षा पेंशनर का र्वाषिक भौतिक सत्यापन अब मोबाईल एप्प के माध्यम से हो सकेगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ओमप्रकाश राहड़ ने बताया कि विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं का लाभ प्राप्त कर रहे लार्भाथियों को प्रति वर्ष भौतिक सत्यापन करवाया जाना आवश्यक होता है, इसके अभाव में पेंशन योजनाओं के नियमानुसार पेंशन का भुगतान रोक दिया जाता है। अब सरकार की ओर से इसे आसान बना दिया है। अब पेंशनर र्वाषिक भौतिक सत्यापन संबंधी प्रक्रिया के लिए किसी भी एन्ड्राइड फोन के द्वारा ssp.rajasthan.gov.in पोर्टल से RAJssp

राजएसएसपी मोबाइल एप्प को इन्स्टाल कर सकता है। इसके साथ ही प्ले स्टोर से भी इन्स्टाल करना होगा, इन्स्टाल होने के बाद इस एप्प का आईकॉन आपके मोबाइल पर दिखाई नहीं देगा, परन्तु आवश्यकतानुसार अपना कार्य करता रहेगा। पेंशनर के र्वाषिक भौतिक सत्यापन का कार्य करने के लिए एप्प को प्रारम्भ करना होगा एवं ‘‘ र्वाषिक सत्यापन‘‘ के आईकॉन पर क्लिक करना होगा। इस एप्प के माध्यम से पेंशन योजनाओं के संबंध में जानकारी, पात्रता, आवेदन की स्थिति, भुगतान लेजर भी देख सकते हैं।