Posted inSikar News (सीकर समाचार)

New Railway Line : राजस्थान के इस क्षेत्र में बिछेगी एक और नई रेलवे लाइन,चमक उठी आस पास के किसानों की किस्मत

Rajasthan Khatusyam New Rail-Line Project : खाटू श्याम मंदिर के दर्शन करने के लिए हर साल भारी पैमाने पर भक्त आते हैं। खाटू श्याम मंदिर सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हो चुका है। अब खाटू श्याम धार्मिक स्थल आर्थिक और विकास की नई ऊर्जा का केंद्र बनने वाला है।

अभी कुछ महीने पहले ही सरकार के द्वारा रिंग्स खाटू श्याम जी रेल परियोजना को मंजूरी दी गई। इस रेल परियोजना से आर्थिक विकास होगा और साथ ही साथ पूरे इलाके की तकदीर बदल जाएगी।

17.49 किलोमीटर लंबी इस रेल लाइन पर 254.06 करोड रुपए तक खर्च किए जाएंगे। इस परियोजना की घोषणा केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया था। यह रेल मार्ग रिंग्स से खाटू श्याम जी तक जाएगा।

पहले खाटू श्याम मंदिर जाने के लिए भक्तों को निजी वाहन टैक्सी या बस से जाना पड़ता था। लेकिन अब यहां रेल परियोजना शुरू होने से भक्त सीधे ट्रेन से मंदिर जा पाएंगे। इससे पर्यटन व्यापार और निवेश को नई दिशा मिलेगी।

रेल लाइन के साथ जो जुड़ाव होगा वह केवल ट्रैक ही नहीं बल्कि विश्वास और विकास का एक अनोखा मेल होगा। जैसे ही रेल लाइन की पहली सीटी खाटू श्याम की धरती पर बजेगी यहां विकास शुरू हों जाएगा।