राजकीय अल्पसंख्यक बालक आवासीय विद्यालय सीकर में
सीकर, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रवि झाझडिया ने बताया कि राजकीय अल्पसंख्यक बालक आवासीय विद्यालय सीकर में कक्षा 6 से 9 एवं राजकीय अल्पसंख्यक बालिका आवासीय विद्यालय सीकर में कक्षा 6 से 10 (माध्यमिक स्तर) के विद्यालय के लिये 3 (अंग्रेजी, गणित एवं विज्ञान) विषयों के लिए विषयाध्यापक के पद पूर्णतया अस्थायी रूप से गेस्ट फैकल्टी के लिए आवेदन मांगे है। जिला अल्पसंख्यक कार्यालय की ओर से विद्या संबल योजना के तहत निर्धारित मानदेय पर निजी अभ्यर्थी, सेवानिवृत अभ्यर्थियों से 2 जुलाई 2024 को सायं 6 बजे तक आवेदन आंमत्रित किए गए है। अभ्यर्थियों का चयन जिला स्तरीय चयन समिति की ओर से वरीयता सूची के आधार पर किया जायेगा। अभ्यर्थी आवेदन प्रपत्र कार्यालय से प्राप्त कर सकते है।