अनुबंध पर सेवा उपलबध करवाने के लिए फर्म,संस्था से 29 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित

सीकर, जिला कोषाधिकारी अर्जुन लाल गुर्जर ने बताया कि जिला कोष कार्यालय में तीन कम्प्यूटर सिस्टम मय प्रशिक्षित कार्मिक मैन विद मशीन अनुबंध पर सेवा उपलबध करवाने के लिए फर्म, संस्था से 29 फरवरी 2024 को दोपहर 2 बजे तक बोली प्रपत्र शुल्क राशि जमा करवा सकते है। अधिक जानकारी के लिए राजस्थान राज्य लोक उपापन पोर्टल एवं कोषाधिकारी कार्यालय पर भी देखी जा सकती है।