सीकर, सेना भर्ती अधिकारी जयपुर ने बताया कि भारतीय थल सेना में अग्निवीर योजना के तहत भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रकिया 16 फरवरी 2023 से 15 मार्च 2023 तक जारी है। इच्छुक अभ्यर्थी joinindianarmy.nic.in के माध्यम से यह पंजीकरण कर सकते है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष से सेना में भर्ती प्रकिया दो भागों में की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रथम भाग में कम्प्यूटराइजड आनलाईन परीक्षा का आयोजन होगा तथा द्धितीय भाग में शारीरिक दक्षता टेस्ट और मेडिकल टेस्ट किया जाएगा जिसमें लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को ही बुलाया जाएगा जो कि नवम्बर 2023 से फरवरी 2024 के बीच में कराई जाने की संभावना है।
सेना भर्ती ऑनलाईन पंजीकरण 15 मार्च 2023 तक
