विधानसभा चुनाव : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पर्यवेक्षक नियुक्त

सीकर, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर सौरभ स्वामी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने जिले में विधान सभा आम चुनाव 2023 के लिए तीन व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किए है। उन्होंने बताया कि सुमित गजभिये को विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर ( 32 ), लक्ष्मणगढ (33) के लिए तथा एस.टी. शेषाद्रि को घोद (34), सीकर (35),दांतारामगढ (36) तथा मिस्टर नादिग विश्वास होलेहोन्नूर को खण्डेला (37), नीमकाथाना (38), श्रीमाधोपुर (39) के लिए नियुक्त किया गया है। नियुक्त व्यय पर्यवेक्षक दो चरणों में 30 अक्टूबर 2023 से 1 नवम्बर 2023 तक तथा 05 नवम्बर 2023 से 25 नवम्बर 2023 तक भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार जिले में विधानसभावार पर्यवेक्षण करेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर ( 32 ) और लक्ष्मणगढ ( 33 ) के व्यय पर्यवेक्षक सुमित गजभिये महाकाली कॉटेज, मोदी एजुकेशनल इन्स्टीट्यूट, लक्ष्मणगढ़ के संपर्क सूत्र- 9509573530, 0573-294004 तथा घोद (34) सीकर ( 35 ) दांतारामगढ ( 36 ) के व्यय पर्यवेक्षक एस. टी. शेषाद्रि रूम नं. 09, सर्किट हाउस, सीकर के संपर्क सूत्र – 9166787601, 01572-291411 तथा खण्डेला ( 37 ) नीमकाथाना (38) श्रीमाधोपुर (39) के व्यय पर्यवेक्षक मिस्टर नादिग विश्वास होलेहोन्नूर रूम नं. 03 वीनस गेस्ट हाउस, वीनस फूट ऑर्ट लिमिटेड, इनडस्ट्रीयल एरिया, नीमकाथाना के संपर्क सूत्र – 9660291708, 01574-230023 हैं। इनसे कोई भी आमजन मिलकर या दूरभाष द्वारा विधानसभा आम चुनाव 2023 से संबंधित समस्याएं व परिवेदनाएं बता सकते है |