Posted inSikar News (सीकर समाचार)

विधानसभा आम चुनाव 2023 : विभिन्न प्रकोष्ठों में किए कार्मिक नियुक्त

सीकर, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी ने आदेश जारी कर विधानसभा आम चुनाव 2023 के मध्यनजर निर्वाचन कार्य सम्पादन के लिए पेड न्यूज, सोशल मीड़िया, प्रचार—प्रसार प्रकोष्ठ, मतदान, मतगणना दल गठन, विड़ियोंग्राफी प्रकोष्ठ, यात्रा प्रकोष्ठ, मतपत्र प्रकोष्ठ में अधिकारी, कार्मिकों की प्रति नियुक्ति की है।