Posted inSikar News (सीकर समाचार)

विधानसभा आम चुनाव 2023 : पेट्रोल एवं डीजल का स्टॉक आरक्षित रखने के निर्देश

सीकर, विधानसभा आम चुनाव 2023 के मदयेनजर जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी ने जिले के सभी पम्प मालिकों को रिजर्व स्टॉक रखने के आदेश दिए है। आदेशानुसार 31 दिसम्बर 2023 तक विधानसभा आम चुनाव 2023 के कार्य के लिए एक हजार लीटर पेट्रोल व 2 हजार लीटर डीजल तथा 300 लीटर लुब्रिकेटिंग ऑयल स्टॉक डैड स्टॉक के अलावा रिजर्व में रखेंगे। उन्होंने समस्त पेट्रोल पम्प मालिकों को आदेश दिए है कि विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने तक अधिकृत अधिकारियों को कूपन पर पेट्रोल—डीजल व लुब्रिकेटिंग ऑयल देने से इंकार नहीं किया जाए तथा कूपन को प्रभारी अधिकारी व पीठासीन अधिकारी के हस्ताक्षर सुनिश्चित करेंगे। आदेश के उल्लघन पर आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत कार्यवाही की जाएगी।