Posted inSikar News (सीकर समाचार)

आईसीएसई बोर्ड में लक्ष्मणगढ़ के आयुष सैनी का रिकॉर्ड प्रदर्शन

Ayush Saini scores 96.20 percent in ICSE board exam

लक्ष्मणगढ़ के आयुष सैनी ने ICSE बोर्ड में रचा इतिहास

लक्ष्मणगढ़,
शेखावाटी की धरती ने एक और बार प्रतिभा का परचम लहराया है। ICSE बोर्ड परीक्षा 2024-25 के परिणाम में लक्ष्मणगढ़ निवासी आयुष सैनी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 96.20% अंक प्राप्त किए हैं।

तीन विषयों में शत-प्रतिशत अंक

आयुष ने परीक्षा में तीन विषयों में 100 में 100 अंक प्राप्त कर सभी को चौंका दिया। उनका यह प्रदर्शन सैनी समाज ही नहीं, पूरे लक्ष्मणगढ़ के लिए गौरव का विषय बन गया है।

प्रतिष्ठित परिवार से हैं आयुष

आयुष स्व. भोजाराम गौड़ (समाजसेवी) के पौत्र हैं और उनके पिता श्रवण कुमार सैनी एक सफल चार्टेड अकाउंटेंट हैं। उनके ताऊजी चिरंजीलाल सैनी राजस्थान बार काउंसिल के चेयरमेन और राज्य सरकार में अतिरिक्त महाधिवक्ता रह चुके हैं।

“हमने हमेशा शिक्षा को प्राथमिकता दी है। आयुष की मेहनत और अनुशासन ने यह मुकाम संभव किया।”
श्रवण कुमार सैनी, आयुष के पिता