Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Sikar News (सीकर समाचार)

बाबा श्याम की भक्त आरती टांक की सड़क दुघर्टना में हुई मौत

रींगस,[बी एल सैनी ] खाटूश्यामजी सड़क मार्ग पर स्विफ्ट कार ने मारी टक्कर, निशान लेकर रींगस से खाटूश्यामजी की कर रही थी पदयात्रा, करणी माता मंदिर व लाखनी टोल प्लाजे के बीच हुआ हादसा, आरती दिन में अनेक बार करती थी खाटू की पदयात्रा, मृतका के शव को रखवाया रींगस सीएचसी की मोर्चरी में, सब इंस्पेक्टर दिप्ती रानी ने दी जानकारी।