Posted inSikar News (सीकर समाचार), Sports News(स्पोर्ट्स समाचार)

बबिता का बास्केट बॉल में राज्य स्तर पर चयन

मेडल व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया

सीकर, [बाबूलाल सैनी ] राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सबलपुरा की खिलाड़ी बबिता का 19 वर्ष आयु वर्ग में राज्य स्तर पर चयन होने पर प्रधानाचार्य मनीषा एवम ब्रह्मकुमारी गोपी दीदी द्वारा मेडल पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक भंवर सिंह ने बताया कि खिलाड़ी बबिता के उत्कृष्ट खेल से सबलपुरा की टीम ने लगातार दो मैच जीतकर विद्यालय को गौरवान्वित किया। इसी तरह बालक वर्ग में मोहम्मद इदरीश व चेतन शर्मा ने अच्छा स्कोर बनाकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इससे पूर्व आयोजित शैक्षिक सेमिनार में उपस्थित सभी विद्यार्थियों का ब्रह्मकुमारी के बी. के. नरेश ने पढ़ाई में एकाग्रता रखकर मन से पढ़ाई करने की विस्तार से जानकारी प्रदान की।