Posted inSikar News (सीकर समाचार), Sports News(स्पोर्ट्स समाचार)

बादूसर के ढाका ने जीता नेशनल सिल्वर मैडल

लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] चंडीगढ़ सेक्टर 56 में स्थित स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में चंडीगढ़ गवर्नमेंट द्वारा आयोजित नेशनल सीपी ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2024 में राजस्थान की ओर से हिमांशु ढाका ने दूसरा स्थान प्राप्त करते हुए सिल्वर मेडल हासिल किया । उल्लेखनीय है कि हिमांशु ढाका इससे पूर्व भी पैरालंपिक कमेटी ऑफ़ इंडिया और दिव्यांग पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन राजस्थान के माध्यम से नेशनल राज्य स्तर पर 15 से ज्यादा गोल्ड सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर चुका है एवं एशियन पैरा यूथ चैंपियनशिप में भी भारत की तरफ से खेल चुका है । चंडीगढ़ स्पोर्ट्स काउंसलिंग पंजाब द्वारा आयोजित नेशनल चैंपियनशिप में 30 प्रदेशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था ।इस अवसर पर अध्यक्ष सेरेब्रल पाल्सी स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रिटायर्ड आईआरएस राजेश तोमर ने हिमांशु को सिल्वर मेडल पहनकर स्वागत किया । हिमांशु ताइक्वांडो की तैयारी राजेश शर्मा ताइक्वांडो कोच झुंझुनू के सानिध्य में तैयारी कर यह मुकाम हासिल किया है ।