Posted inPolitics News(राजनीति), Sikar News (सीकर समाचार)

बजरंग दल की नगर कार्यकारिणी का हुआ विस्तार

सैनी को प्रखंड अध्यक्ष बनाया

खण्डेला, [आशीष टेलर ] बुधवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल खंडेला की बैठक में विश्व हिंदू परिषद की प्रखंड व नगर कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष डॉक्टर माधव सिंह द्वारा विश्व हिंदू परिषद खंडेला की प्रखंड व नगर कार्यकारिणी की घोषणा की गई। जिसमें शुभकरण सैनी कपड़े वाले को विश्व हिंदू परिषद खंडेला का संरक्षक, विनोद कुमार सैनी को प्रखंड अध्यक्ष, प्रदीप कुमार पाराशर तथा चिरंजी लाल सैनी को उपाध्यक्ष, उमेश कुमार सांखला को प्रखंड मंत्री, ग्यारसी लाल सैनी तथा नितेश जोशी को सह मंत्री, नरेश सैनी को सत्संग प्रमुख, आशीष सोनी को संपर्क प्रमुख बनाया गया तथा नगर कार्यकारिणी में गोपाल पवार को नगर अध्यक्ष,मोहन देवठिया तथा सुरेश कुमावत को नगर उपाध्यक्ष, हीरालाल गुर्जर को नगर मंत्री, अनिल नायक को नगर सह मंत्री तथा कैलाश सैनी को नगर संपर्क प्रमुख बनाया गया। इस दौरान एडवोकेट बाबूलाल शर्मा, उमाशंकर ठठेरा,बजरंग दल जिला सह संयोजक सुनील कटारिया, एडवोकेट शुभकरण सैनी, विनोद सैनी सहित विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।