Posted inSikar News (सीकर समाचार)

बजरंग दल का त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम 17 को

लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] बजरंग दल प्रखंड लक्ष्मणगढ़ की ओर से 17 जनवरी को रोरू बड़ी गांव में शिव गोरक्ष गौशाला में कमलनाथ महाराज, मंगलनाथ महाराज पुष्कर ,रामनाथ महाराज भरतरी गुफा उज्जैन, लक्ष्मण नाथ मेवाड़ा आश्रम डीडवाना, पंचम नाथ नोहर, पंचम नाथ बोदलासी, महावीर जति महाराज गाडोदा के पावन सानिध्य मे अपराह्न 3:30 बजे त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम होगा । यह जानकारी देते हुए रतन सिंह बगड़ी ने बताया कि कार्यक्रम में बजरंग दल के 251 कार्यकर्ताओं को त्रिशूल दीक्षा दी जाएगी। समारोह में बजरंग दल के प्रांत संयोजक प्रेम सिंह का मार्गदर्शन प्राप्त होगा तथा मुख्य वक्ता के नाते कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के सीकर जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मूंडरू भी उपस्थित रहेंगे।