Posted inSikar News (सीकर समाचार)

बनवारी लाल हास्य कलाकार एवं खिलाडी दिलीप सिंह जिला इलेक्शन आईकन नियुक्त

सीकर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीकर राकेश कुमार ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सीकर जिले के लिए बनवारी लाल गोस्वामी हास्य कलाकार, दिलीप सिंह राष्ट्रीय स्तर वॉलीबाल प्लेयर को जिला इलेक्शन आईकन नियुक्त किया गया हैं। नियुक्त आईकन विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम द्वितीय एवं आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान जिला इलेक्शन आईकन के पोस्टर, ओडियों, वीड़ियों, संदेश जारी कर मतदाता जागरूकता गतिविधियों में भागीदारी करेंगे।