Posted inAgriculture News (कृषि समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

बावड़ी ओलावृष्टि से फसलों में हुए नुकसान का जायजा लिया

ग्राम पंचायत बावड़ी के राजस्व ग्राम एवं ढाणियों में

बावड़ी (अरविन्द कुमार) ग्राम पंचायत बावड़ी के राजस्व ग्राम एवं ढाणियों में कल शनिवार को सरपंच प्रतिनिधि कैलाश बाजिया, पटवारी महेंद्र कुमार नेहरा, बावड़ी कृषि पर्यवेक्षक चंद्र प्रकाश बाजिया ने ओलो से नष्ट हुई फसल का जायजा लिया। कृषि पर्यवेक्षक चंद्र प्रकाश बाजिया ने बताया कि बावड़ी. सौंथलिया, पावंडा की ढाणी, सहित अन्य ढाणियों में शुक्रवार सुबह हुई ओलावृष्टि से 20 से 40 प्रतिशत तक फसलों को नुकसान हुआ है!