Posted inAccident News(दुर्घटना समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

पिकनिक पर बस में जा रहे स्कूली बच्चों पर मधुमक्खियों का हमला, एक की मौत

3 गम्भीर घायल, डेढ़ दर्जन से ज्यादा घायल

सरदारशहर से निजी स्कूल के बच्चे जा रहें थे भ्रमण पर,छिछास बस स्टैंड पर अचानक हुआ मधुमक्खियों का हमला

खड़ी बस में घूसी मधुमक्खी, इलाज में जूटे चिकित्सक

लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] पिकनिक भ्रमण पर जा रहें सरदारशहर के निजी विद्यालय के विधार्थियों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया जिससे एक बच्चे की मौत हो गई जबकि तीन बच्चे गम्भीर घायल व डेढ़ दर्जन घायल हो गए। सभी बच्चों को यहां के जिला अस्पताल लाया गया जहां घायलों का चिकित्सक इलाज करने में जुटे हैं। मिली जानकारी के अनुसार भ्रमण पर सरदारशहर से रविवार को सुबह बस से रवाना हुए निजी स्कूल के विधार्थी छिंछास बस स्टैंड पर रुके थे जहां अचानक मधुमक्खी बस के अंदर घूस गई। अचानक हुए मधुमक्खियों के हमले में करीब बीस बच्चे घायल हो गए जिन्हें सरकारी जिला अस्पताल लाया गया। मधुमक्खी के हमले में एक बच्चे की मौत हो गई जबकि तीन गम्भीर रूप से घायल हो गए करीब डेढ़ दर्जन घायल हो गए।