Posted inSikar News (सीकर समाचार)

पालनहार योजना का लाभार्थी उत्सव कल

जिला स्तरीय कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से जिला परिषद सभागार में होगा आयोजित

सीकर, राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में शामिल पालनहार योजना की डीबीटी करने के लिए 3 जुलाई (सोमवार) को जिला स्तरीय लाभार्थी उत्सव जिला परिषद सभागार में दोपहर 12 बजे से आयोजित होगा। जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने बताया कि जिला स्तरीय लाभार्थी संवाद समारोह जिला परिषद सभागार में मनाया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वर्चुअल रूप से समारोह में लाभार्थियों से संवाद करने के बाद लाभार्थियों के खातों में डीबीटी का शुभारम्भ भी करेंगे। इस दौरान जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्य के लगभग 6 लाख पालनहार लाभार्थियों के बैंक खातों में 88 करोड़ रूपए की डीबीटी स्थानांतरित करेंगे।