Posted inSikar News (सीकर समाचार)

बेटियों की निकाली बिंदोरी

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं

श्रीमाधोपुर।(अमर चंद शर्मा) क्षेत्र में कल बुधवार रात्रि को भिन्न भिन्न गावो में बेटियों की बिंदौरी निकाली गई। कस्बे के निकटवर्ती गांव कंचनपुर में जगदीश प्रसाद महरडा ने अपनी लाडो मंजू को घोड़ी पर बैठाकर बिंदौरी निकाली। जगदीश प्रसाद ने बताया कि बेटी बचाओ अभियान से प्रेरित होकर लाडो की बिंदौरी सरपंच सुमन वर्मा के घर से डीजे के साथ निकाली गई। लाडो मंजू राजस्थान पुलिस में कार्यरत है। इसी प्रकार ग्राम जोरावरनगर में सुल्तान बल्लीवाल ने अपनी बहिन सीमा की बिंदौरी निकाल एक मिशाल पेश की है।