Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Sikar News (सीकर समाचार)

भाई की बारात से वापस लौट रहे युवक की कार पलटने से मौत

दांतारामगढ़ इलाके के बाज्यावास गांव में

दांतारामगढ़ इलाके के बाज्यावास गांव में एक युवक वासु पारीक की मंगलवार रात सडक़ दुर्घटना में मौत हो गई। मौत की सूचना पर बाज्यावास गांव में सन्नाटा सा पसर गया। मृतक किशोर का शव बाज्यावास पहुंचा तो पूरे गांव में कोहराम सा मच गया बाद में गमगीन माहौल में वासु पारीक का अंतिम संस्कार किया गया। घटनाक्रम के अनुसार नागौर जिलें के नावां में मंगलवार की रात अपने भाई की बारात से वापस लौट रहे परिवार की कार अचानक पलट गई। जिसमें एक 15 माह की बच्ची सहित 4 जनों की मौत हो गई। वहीं 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। जिनका जयपुर में उपचार चल रहा है। जानकारी के अनुसार जोबनेर से खाखोली बारात में जाकर वापस लौटते समय देर रात नावां में कार पलट गई जिससें कार में सवार कुल 9 जनों में दुल्हें के चचेरे भाई 30 वर्षीय अमित पारीक व उसकी 15 माह की मासूम बेटी जासमीन पारीक व बाज्यावास निवासी 20 वर्षीय वासु पारीक, 30 वर्षीय गोपाल स्वामी की मौत हो गई। गाड़ी मे सवार अन्य 5 जनें गंभीर रूप से घायल हो गये जिनका जयपुर में उपचार जारी है। गौरतलब है कि अमित के चचेरे भाई की मंगलवार रात खाखोली में शादी थी। जहां पूरा परिवार खाखोली में शादी सम्पन्न होने के बाद वापस जोबनेर लौट रहा था। लेकिन अचानक शादी की खुशियां मातम में बदल गई। पूरा परिवार सदमें में है। जयपुर चिकित्सालय में भर्ती गंभीर घायलों का उपचार किया जा रहा है।