Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Sikar News (सीकर समाचार)

बाईक सवार सड़क हादसे का शिकार

जयपुर झुंझुनू मार्ग पर

खण्डेला, [आशीष टेलर ] जयपुर झुंझुनू मार्ग पर रविवार शाम को जाखड़ पेट्रोल पम्प कारोई के पास एक बाईक सवार सड़क हादसे का शिकार हो गया। हादसा सड़क के बीच अचानक नीलगाय आने की वजह से हुआ, जिससे बाइक सवार युवक अपना संतुलन खो बैठा और गंभीर घायल हो गया। अभी युवक की पहचान नहीं हो पायी है, घायल को बालाजी मोटर्स के संचालक महेश सबल की सहायता से खण्डेला अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने युवक की हालत गंभीर होने पर सीकर रेफर कर दिया।