Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Sikar News (सीकर समाचार)

बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे तीन भाइयों में एक की मौत

सीकर जिले के खंडेला में एक बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे तीन भाइयों में एक की मौत हो गई। जबकि बाकी बचे दोनों भाइयों को गंभीर हालत में सीकर रैफर किया गया है। हादसा मंगलवार रात करीब नौ बजे हुआ। जब तीनों भाई नवलगढ़ से बाइक पर अपने गांव जाजोद लौट रहे थे। लेकिन, बीच रास्ते में ही अज्ञात वाहन ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी और घटना में बड़े भाई गोपाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद घर और अस्पताल में कोहराम मच गया। जानकारी के तहत जाजोद निवासी गोपाल अपने दोनों सगे भाई अजय व सुनील के साथ बाइक पर नवलगढ़ से आ रहा था। रात करीब नौ बजे उदयपुरवाटी मार्ग स्टेट हाइवे 37 पर कोटड़ी लुहारवास के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार कर तीनों को कुचल दिया। टक्कर इतनी जबदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और गोपाल की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने दोनों घायल भाइयों को 108 एम्बुलेंस की सहायता से उदयपुरवाटी के राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उन्हें सीकर रैफर कर दिया गया। इधर, घटना की सूचना पर एचसी गिरधारी सिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और मृतक गोपाल के शव को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। बुधवार को इनका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। इधर, घटना की जानकारी मिलने पर बुढ़ा पिता बेसुध हो गया और एक छोटा भाई गश खाकर गिर पड़ा था। जिनको परिवार के बाकी लोग संभालने में जुटे थे।