Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Sikar News (सीकर समाचार)

बाइक सवार से मारपीट कर लूटे 20 हजार रुपये

रानोली थाना इलाके में

दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी] 7 रानोली थाना इलाके में बाइक सवार से लूट का मामला सामने आया है। मामले में दांतारामगढ़ के बाज्यावास निवासी भागीरथ मल गोरा ने पुलिस में रिपोर्ट दी है कि शुक्रवार रात को जब वह सीकर से बाइक पर गांव आ रहा था, तो रास्ते में दो बाइक पर सवार होकर आए पांच बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की और उससे 20 हजार रुपए नगदी और बेग छीनकर भाग गए। मारपीट में उसके सिर और अन्य अंगों पर चोट भी आई है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच शुरू कर  दी है।