सीकर, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं रिटर्निंग ऑफिसर कमर उल जमान चौधरी ने बताया कि पंचायतराज संस्थाओं के उप चुनाव 2024 में जिला परिषद सदस्य वार्ड नम्बर 39 में भारतीय जनता पार्टी की अनिता 4 हजार 663 मतों से विजयी घोषित की गई है। उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की अनिता को 7 हजार 927, इंडियन नेशनल कॉंग्रेस की ललिता कुमारी कुलहरी को 3264, निर्दलीय अवतार सिंह को 2292 मत मिले।
जिला परिषद सदस्य वार्ड नम्बर 39 से भाजपा की अनिता 4 हजार 663 मतों से विजयी घोषित