Posted inSikar News (सीकर समाचार)

ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव का 31 जुलाई को होगा आगाज

सीकर, ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव 2023 में युवाओं को मौका देने व उनकी प्रतिभाओं को निखारने एवं राज्य की दुलर्भ एवं लुप्त कला एवं संस्कृति के संवर्धन एवं संरक्षण के लिए युवा बोर्ड, युवा मामले एवं खेल विभाग के अन्तर्गत 31 जुलाई 2023 को मरूधरा ग्रुप ओफ एज्यूकेशन बासनी लक्ष्मणगढ़ में होगा। इसमें लोकनृत्य, लोक गायन, कविता, खड़ताल, हारमोनियम, तबला, फड़, बांसुरी, योगा, चित्रकला, क्ले आर्ट आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाकर प्रथम,द्यितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को कला रत्न से नवाजा जाएगा। विभिन्न प्रतियोगिताओं में 289 संभागियों का पंजीकरण हुआ हैं।

कार्यक्रम में लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविन्द सिंह डोटासरा, मदन सेवदा प्रधान पंचायत समिति लक्ष्मणगढ़, मुस्तफा कुरैशी चैयरमेन नगर पालिका लक्ष्मणगढ़ भाग लेंगे। राजेश कुमार मीणा उपखण्ड अधिकारी लक्ष्मणगढ़ के निर्देशन में ब्लॉक युवा महोत्सव कमेटी के सदस्य, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी महोत्सव को सफल बनाने के लिए कार्य कर रहे है। पंजीकरण प्रात: 8.30 बजे शुरू होगा। कार्यक्रम में जन प्रतिनिधि अधिकारी व आमजन उपस्थित होंगे।