Posted inSikar News (सीकर समाचार)

बोसाना में न्याय आपके द्वार शिविर आयोजित

 उपखण्ड अधिकारी धोद के न्याय क्षेत्र में शुक्रवार को ग्राम पंचायत बोसाना के अटल सेवा केन्द्र में राजस्व लोक अदालत कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें भावना गर्ग, उपखण्ड अधिकारी धोद , जगदीश प्रसाद माहिच ,तहसीलदार धोद, विक्रम सिंह राठौड़,विकास अधिकारी सहित आयुर्वेद ,पशु पालन चिकित्सा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि विभाग,जलदाय,विधुत, श्रम,सांख्यिकी रसद आदि विभागों के अधिकारियों ने उपस्थित रहकर मौके पर समस्याओ का समाधान किया। शिविर का धोद विधायक गोवर्धन वर्मा ने भी निरीक्षण किया। शिविर में 4 राजस्व वाद , 232 रास्तों आदि के राजस्व प्रकरण सहित खाद्य सुरक्षा के 13 प्रकरण, भामाशाह के 3 प्रकरण, जन्म मृत्यु पंजीयन के 9 प्रकरण, जॉब कार्ड, गैस कने€शन वितरण आदि कार्य किये गये।