Posted inSikar News (सीकर समाचार), Sports News(स्पोर्ट्स समाचार)

भाई-बहन खेलेंगे एक साथ राज्य स्तरीय रग्बी खेलकूद प्रतियोगिता में

लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] 68वीं राज्य स्तरीय रग्बी खेलकूद प्रतियोगिता में यालसर के दो सगे भाई बहन का चयन हुआ है। प्रतियोगिता के 17वर्षीय रग्बी में छात्रा वर्ग में कोमल पुत्री महेंद्र गढ़वाल व 19वीं वर्षीय छात्र रग्बी प्रतियोगिता में पुलकित पुत्र महेन्द्र गढ़वाल निवासी यालसर का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। दोनों भाई बहन भारती स्कूल के विधार्थी है। दोनों के चयन पर स्कूल के स्टाफ व ग्रामीणों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए बधाई दी है।