Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Sikar News (सीकर समाचार)

सड़क हादसे में जीजा-साली की मौत, तीन जयपुर रेफर

तीन गंभीर घायलों को किया जयपुर रेफर

ट्रेलर को ओवरटेक करने के चक्कर में भिड़ी कारे

दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] रेनवाल-जोबनेर सड़क मार्ग पर एक ट्रेलर को ओवरटेक करने के चक्कर में पचकोडिया से रेनवाल की ओर आ रही तथा दूसरी कार मे भिड़ंत हो गई। इस सड़क हादसे में जीजा-साली की मौके पर ही मौत हो गई, तथा मृतक की पत्नी व पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर रेनवाल पुलिस मौके पर पहुंचे एंबुलेंस की मदद से घायलों को रेनवाल सीएचसी में भर्ती करवाया गया जहां पर महिला सहित दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। दूसरी कार में सवार एक युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। महिला सहित तीन जनों को प्राथमिक उपचार कर जयपुर एसएमएस रेफर कर दिया गया। कॉन्स्टेबल महेंद्र कुमार ने बताया कि दोपहर के समय रेनवाल जोबनेर सड़क मार्ग पर रेनवाल से जा रही कार एक ट्रेलर को ओवरटेक करने के चक्कर में पचकोडिया की तरफ से आ रही कार से टकरा गई। इस सड़क हादसे में कुल 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे जिसमें दो की मौत हो गई तथा तीन लोगों को जयपुर एसएमएस रेफर कर दिया गया।

मृतकों में सीताराम (40) पुत्र छिगन लाल कुमावत, सुमन देवी (30) पत्नी मनोहर लाल कुमावत निवासी गोगावास थाना दांतारामगढ़ के रहने वाले थे। एक ही परिवार के सदस्य एक कार में सवार होकर रेनवाल से जोबनेर की ओर जा रहे थे। रेनवाल-जोबनेर सड़क मार्ग पर स्थित रामजीपुरा पेट्रोल पंप के पास एक ट्रेलर को ओवरटेक करने के चक्कर में यह सड़क हादसा हुआ इस सड़क हादसे में एक के बाद एक दो गाड़ियों में आमने सामने की भिड़ंत हो गई। आशा देवी (32) पत्नी सीताराम कुमावत, आशीष (13) पुत्र सीताराम कुमावत एवं दूसरी कार में सवार रामनारायण यादव को भी जयपुर एसएमएस रेफर कर दिया गया।