Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Sikar News (सीकर समाचार)

शहर में सांडो का आतंक : वृद्ध व्यक्ति पर सांड ने किया हमला, सीकर रैफर

फतेहपुर, कस्बे में घूम रहे सांडों द्वारा आए दिन आम व्यक्तियों पर हमले किए जाने की घटना लगातार बढ़ रही है। शनिवार को कस्बे के पुराने सिनेमा हॉल के पास सांड के हमले से एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गया। दिनेश चाकलान ने जानकारी देते हुए बताया कि चुना चौक में आज सुबह 9:00 बजे एक सांड लोगों के पीछे दौड़ दौड़कर लोगों को करने का प्रयास कर रहा था जिसके बाद वह सांड दौड़ते हुए गहनिया मंदिर के पास आ गया जहां मौजूद 65 वर्षीय रतनलाल चाकलान पर सांड ने हमला कर दिया इसके बाद वहां खड़े लोगों ने रतनलाल को सांड से छुड़वाया इसके बाद रतनलाल को धानुका अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर भिजवाया,सांड के हमले से रतनलाल की पसली और पांव की हड्डी टूट गई जिसके कारण डॉक्टरों ने उन्हें सीकर रैफर किया।