पूर्व सैनिकों, युद्ध वीरांगनाओं के लिए शिविर 18 दिसम्बर को

सीकर, पूर्व सैनिकों, युद्ध वीरांगनाओं एवं उनके आश्रितों के कल्याणार्थ मासिक शिविर का आयोजन 18 नवम्बर 2024 को प्रातः 11 बजे श्री श्याम सतसंग मण्डल पंजीकृत मुम्बई, एस.बी.आई के सामने खाटूश्यामजी में आयोजित किया जावेगा। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सीकर कर्नल ब्रिजेन्द्र सिंह महला ने बताया कि नजदीकी गांवो के समस्त पूर्व सैनिक, युद्ध वीरांगनाएं एवं उनके आश्रित शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपनी समस्या का निदान करवा सकते हैं।