Posted inSikar News (सीकर समाचार)

पूर्व सैनिकों, युद्ध वीरांगनाओं,आश्रितों के लिए रानोली में शिविर 10 जनवरी को

सीकर, कर्नल ब्रिजेन्द्र सिंह महला, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सीकर ने बताया कि पूर्व सैनिकों, युद्ध वीरांगनाओं एवं उनके आश्रितों के कल्याणार्थ मासिक शिविर का आयोजन 10 जनवरी 2025 को प्रातः 11 बजे आर.के. मैरिज गार्डन रानोली में पूर्व सैनिक व वीरांगनाओं का समस्या समाधान शिविर आयोजित होगा l