Posted inSikar News (सीकर समाचार)

अभियान चलाकर कैफे व चाय की दुकानों पर की छापेमारी

सीकर, नगर परिषद सीकर द्वारा शहर में स्वच्छता एवं स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सोमवार को नगर परिषद की टीम ने डॉ. संजय शर्मा जिला कार्यक्रम अधिकारी तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम सीकर के साथ मिलकर शहर को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए सीकर शहर की पिपराली रोड पर तंबाकू निषेध अभियान चलाकर कोचिंग छात्रों में तंबाकू व सिगरेट का दुष्प्रभाव रोकने के लिए नगर परिषद टीम ने सैकड़ों कैफे व चाय की दुकानों पर छापेमारी की जिसमें कोचिंग छात्रों को तंबाकू का सेवन करते हुए पकड़ा व दर्जन भर तंबाकू उत्पादकों के चालान काटे व उनसे समझाईस की गई।