Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Sikar News (सीकर समाचार)

कंक्रीट से भरा ट्रक दुकानों पर पलटा, बड़ा हादसा टला

सीकर में

शहर के सालासर रोड़ स्थित नगरपरिषद के पास सोमवार अल सुबह कंक्रीट से भरा ट्रक सडक़ के बीच एलएनटी के द्वारा खोदे गए खड्डे को बचाने के चक्कर में एक मकान के बाहर बनी दुकानों के ऊपर पलट गया। गनीमत रही की हादसे के समय दुकान बंद थी और मैन रोड़ पर आवागमन नहीं था वरना बड़ा हादसा हो सकता था। वही हादसे में किसी जान-माल की हानि नहीं हुयी।