Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Sikar News (सीकर समाचार)

ट्रक के पीछे से टकराई कार, तीन लोग घायल

कई पलटी खाने के बाद जिधर से आई उधर ही हो गया गाड़ी का मुंह

फतेहपुर, कस्बे के फतेहपुर सालासर हाईवे पर रविवार सुबह 8:30 बजे एक कार कई पलटी खाई जिसके बाद उसमें सवार चार लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार हरियाणा निवासी चार लोग सालासर दर्शन करने के बाद अपनी कार से वापस हरियाणा जा रहे थे तभी सालासर हाईवे पर कार के आगे चल रहे ट्रक के पीछे वाले वाले कोने से कार टकराई और अनियंत्रित होकर हाईवे पर 5 से पलटी खाने के बाद वापस कार का मुंह सालासर की ओर हो गया दुर्घटना के बाद आसपास मौजूद स्थानीय लोगों ने कार सवार चार लोगों को बाहर निकाला तथा इसकी सूचना 108 एंबुलेंस को दी जिस पर 108 एम्बुलेंस की मदद से घायल आशु पुत्र राजकुमार हिसार,लाडी पुत्र सुरेश कुमार दर्शन कला हिसार, वकील पुत्र सतपाल हरियाणा कस्बे के राजकीय धानुका उप जिला चिकित्सालय के ट्रॉमा सेंटर लाया जहां डॉक्टर ने तीनों घायलों का प्राथमिक उपचार कर दुर्घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई।