Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Sikar News (सीकर समाचार)

कार ने बाईक को मारी टक्कर, 4 घायल

जयपुर झुंझुनू मार्ग पर

खण्डेला, [आशीष टेलर ] जयपुर झुंझुनू मार्ग पर लालसर स्टेण्ड के पास एक कार ने लापरवाही पूर्वक आगे चल रही बाईक को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाईक सवार दंपत्ति सहित दो बच्चे भी गंभीर घायल हो गए। दुर्घटना के तुरंत बाद पहुंचे पास ही स्थित बालाजी मोटर्स के संचालक महेश सबल सभी घायलो को अपने व्यक्तिगत वाहन से खण्डेला लेकर पहुंचे, जहाँ से हालत गंभीर होने पर महिला और उसकी पुत्री को सीकर रेफर कर दिया गया।जानकारी के अनुसार खण्डेला के चौपाटी निवासी सुन्दरलाल, अनीता, कोमल और प्रियांशु उदयपुरवाटी से आ रहे थे। जहाँ लालसर स्टेण्ड के पास पीछे से आ रही कार ने उन्हें जबरदस्त टक्कर मार दी। बता दें कि लालसर स्टेण्ड के आसपास होने वाली दुर्घटना का पता चलते ही महेश सबल अपना काम छोड़ कर पहले इंसानियत के तौर पर घायलो को अस्पताल पंहुचाते है, पिछले 2 वर्षो में महेश लगभग ऐसे करीब 30 से अधिक घायलो को अस्पताल पंहुचा चुके है।