Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Sikar News (सीकर समाचार)

कार व ट्रक की भिडंत में दो लोगो की दर्दनाक मौत

नेशनल हाईवे नंबर 65 पर

फतेहपुर शेखावाटी,फतेहपुर-रामगढ़ के गांव फदनपुरा के पास नेशनल हाईवे नंबर 65 पर एक कार व ट्रक की भिडंत में दो लोगो की दर्दनाक मौत व दो लोग घायल हो गए। भिड़ंत में कार सवार 1 एक महिला और 1 पुरुष की मौके पर ही मौत हो गयी। गंभीर रूप से घायल दो जनों को किया जयपुर रैफर किया। घटना सुबह 6 बजे की है वहीं एक घंटे की मशक्कत के बाद शव निकाले गए। जानकारी के अनुसार कार में सवार लोग हिमाचल घूम कर फागी जा रहे थे, तभी रूकनसर के पास अनियंंत्रित होकर कार को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में दो जनों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए। घायलों को फतेहपुर के अस्प्ताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद स्थानिय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि सूचना के बाद पुुलिस मौके पर पहुंच गई लेकिन इसी रास्ते से उपखंड अधिकारी गुजर रही थी। उन्होने हादसा देखा लेकिन वह रूकी नहीं लोगो ने फोन किया तो जल्दी काम होने का कह दिया और कहा कि वे पुलिस को भेज रही है। इससे लेकर लोगों में भारी आक्रोश वयाप्त है। घायलों का इलाज किया जा रहा है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अस्पताल की र्मोचरी में रखवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।