कॉलेज छात्रा की सड़क दुर्घटना में मौत के मामले ने पकड़ा तूल

दांतारामगढ़(लिखा सिंह सैनी )

परिजनों ने छात्रा के शव को लेने से किया इंकार,

परिजन व दर्जनों की संख्या में ग्रामीण पुलिस थाने के बाहर बैठे धरने पर,

आरोपी चालक को पकड़ने की कर रहे मांग,

डीएसपी जाकिर अख्तर पहुंचे मौके पर, ग्रामीणों से कर रहे समझाइश,

करीब 2 घंटे से पुलिस थाने के बाहर ग्रामीण कर रहे धरना प्रदर्शन,

कल शाम को तेज रफ्तार कार ने पैदल चल रही छात्रा को मारी थी भीषण टक्कर,

कार की टक्कर के बाद छात्रा सिमरन शर्मा की हो गई थी मौके पर ही मौत,

आर्यन समूह की होनहार (12वीं विज्ञान में 95%) B.sc. प्रथम वर्ष की छात्रा सिमरन शर्मा D/O राजेन्द्र प्रसाद शर्मा धोलासरी का सड़क दुर्घटना में निधन हो गया