Posted inSikar News (सीकर समाचार)

त्यौंहारों का उत्सव राजीवीका एसएचजी उत्पादों के साथ

सीकर, राजीविका सीकर एसएचजी दीदियों ने दीपावली पूजन सामग्री के साथ ही हस्त निर्मित श्री गणेशजी, मां लक्ष्मीजी, मां सरस्वती की प्रतिमा युक्त गिफ्ट हैम्पर तैयार किया गया, जिनकों राजीविका जिला परियोजना प्रबंधक सीकर ने जिला कलेक्टर सीकर मुकुल शर्मा के समक्ष प्रस्तुत किया, जिसके लिये जिला कलेक्टर ने इस दीपावली उपहार की सराहना की।