मतदान केन्दों के भवनों के नाम परिवर्तन

सीकर, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी ने आदेश जारी कर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों जिला सीकर से मतदान केन्द्र भवनों के नाम मेें परिवर्तन होने , विद्यालय क्रमोन्नत, महात्मा गांधी विद्यालय, शहीद का नाम जोड़ने आदि के पस्ताव प्राप्त होने पर विधानसभा क्षेत्र लक्ष्मणगढ़ के 23, विधानसभा क्षेत्र धोद में 5, विधान सभा क्षेत्र दांतारामगढ़ 1, विधानसभा क्षेत्र खण्डेला के 34 मतदान केन्द्रों के भवनों के नाम में परिवर्तन करने की अनुमति दी है।