Posted inPolitics News(राजनीति), Sikar News (सीकर समाचार)

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कल 8 सितम्बर को सांगलिया आएंगे

सीकर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 8 सितम्बर शुक्रवार को सीकर जिले के सांगलिया गांव आएंगे। जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी ने बताया कि मुख्यमंत्री गहलोत 8 सितम्बर को दोपहर 12.30 बजे हैलीकॉप्टर द्वारा जयपुर से प्रस्थान कर दोपहर एक बजे सांगलिया पहुंचेंगे तथा सांगलिया धुणी, ग्राम सांगलिया में बाबा खींवादास जी महाराज की 22 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री गहलोत दोपहर 2 बजे सांगलिया से हेलीकॉप्टर द्वारा जयपुर के लिए प्रस्थान कर जायेंगे।